शरद महोत्सव 2014. कार्यक्रम के आयोजन में जुटे हैं 250 कार्यकर्ता25 बोक 27 – एवीएम स्कूल परिसर बन रहा भव्य पंडाल- आदर्श विद्या मंदिर-चास में जुटेंेगे पूरे देश से श्रद्धालु- स्कूल परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण कार्य शुरूप्रतिनिधि, चासशरद महोत्सव में हजारों श्रद्धालु जुटेंगे. इसके लिए आदर्श विद्या मंदिर दारकू नगर-चास में भव्य पंडाल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. पंडाल के निर्माण में 40 कारीगर जुटे हैं. महोत्सव के दौरान भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. करीब 40 हजार लोगों के बैठने की यहां व्यवस्था की गयी है. दो दिवसीय शरद महोत्सव का आयोजन 30 व 31 दिसंबर को किया जायेगा. आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में शरद महोत्सव आयोजन समिति चास-बोकारो समेत करीब 250 श्रद्धालु जुटे हैं. महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहा है. अभी तक 15 हजार श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन व 10 हजार श्रद्धालुओं ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है. आयोजन समिति की ओर से चास-बोकारो के धर्मशालाओं व अतिथि भवनों में बाहर से आने वाले भक्तों के रहने की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है.बुजुर्ग व असमर्थ लोगों के लिए विशेष व्यवस्थाआयोजन समिति की ओर से बुजुर्ग व असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. निवास स्थान से लेकर आयोजन स्थल तक आने-जाने के लिए वाहन की भी नि:शुल्क व्यवस्था होगी. मंडप, शोभा यात्रा, प्रसाद, शोभा यात्रा कूपन, प्रचार व प्रसार, आवास, यातायात, पंडाल व लाइट, भजन, उत्सव, प्रशासन, सफाई, भंडारा आदि के लिए अलग-अलग लोगों की टीम बनायी गयी है.
BREAKING NEWS
चास में बनाया जा रहा भव्य पंडाल
शरद महोत्सव 2014. कार्यक्रम के आयोजन में जुटे हैं 250 कार्यकर्ता25 बोक 27 – एवीएम स्कूल परिसर बन रहा भव्य पंडाल- आदर्श विद्या मंदिर-चास में जुटेंेगे पूरे देश से श्रद्धालु- स्कूल परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण कार्य शुरूप्रतिनिधि, चासशरद महोत्सव में हजारों श्रद्धालु जुटेंगे. इसके लिए आदर्श विद्या मंदिर दारकू नगर-चास में भव्य पंडाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement