अभिनेत्री नर्गिस ने अपने अभिनय के बदौलत लोगों को मनोरंजन किया, पर शायद ये बहुत कम लोगों को पता होगा कि नर्गिस बचपन में डाक्टर बनने का ख्वाब देखा करती थीं.
कलकत्ता शहर में एक जून 1929 को जन्मी कनीज फातिमा राशिद उर्फ नर्गिस के घर में मां जद्दन बाई के अभिनेत्री और फिल्म निर्माता होने के कारण फिल्मी माहौल था. इसके बावजूद बचपन में नर्गिस की अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं थी. उनकी तमन्ना
डाक्टर बनने की थी जबकि उनकी मां चाहती थीं कि वह अभिनेत्री बनें.
एक दिन उनकी मां ने उनसे स्क्रीन टेस्ट के लिए फिल्म निर्माता एवं निर्देशक महबूब खान के पास जाने को कहा. चूंकि नर्गिस अभिनय क्षेत्र में जाने की इच्छुक नहीं थीं इसलिए उन्होंने सोचा कि यदि वह स्क्रीन टेस्ट में फेल हो जाती हैं तो उन्हें अभिनेत्री नहीं बनना पडेगा.
स्क्रीन टेस्ट के दौरान नर्गिस ने अनमने ढंग से संवाद बोले और सोचा कि महबूब खान उन्हें स्क्रीन टेस्ट में फेल कर देंगे लेकिन उनका यह विचार गलत निकला. महबूब खान ने अपनी फिल्म तकदीर 1943 के लिए बतौर नायिका उन्हें चुन लिया.