बोकारो: बीएस सिटी थाना पुलिस ने बीएसएल के डीजीएम मृत्युंजय कुमार बुंदेला पर हुए जानलेवा हमला के मामले में विस्थापित संयुक्त परिवार के तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जेल जाने वाले विस्थापितों में जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह, जागृति नगर निवासी दुर्गा साव (30 वर्ष), तुपकाडीह आंबेडकर मुहल्ला निवासी नेपाल साव (27 वर्ष) व तुपकाडीह के नूतनडीह निवासी प्रभात कुमार (21 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस ने अभियुक्तों को घटना स्थल से जब्त की गयी हीरो बाइक (जेएच10एके9316) के आधार पर गिरफ्तार किया है.
तीन अभियुक्त गिरफ्त से बाहर
डीजीएम के आवास के पास जब्त की गयी बाइक प्रभात कुमार की है. प्रभात ने पुलिस को अन्य हमलावरों के भी नाम बताये. डीजीएम पर हमला करने वाले युवकों में जेल जाने वाले अभियुक्तों के अलावे अजय कुमार, विक्रम कुमार व राजेश महतो शामिल हैं. प्रभात ने बताया कि वह विस्थापित युवक है. उसके पिता कृष्णा साह बोकारो इस्पात संयंत्र में ठेका मजदूर हैं. दादा तिलक साह बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मचारी हैं.
बैठक के बाद हमला करने की बनी थी योजना
कुछ दिन पहले तुपकाडीह में संयुक्त विस्थापित परिवार की बैठक हुई थी. बैठक के बाद सभी युवकों ने मिल कर डीजीएम श्री बुंदेला पर हमला करने का योजना बनायी थी. योजना के अनुसार, सभी छह युवक बाइक पर सवार होकर 23 दिसंबर की सुबह आये और डीजीएम पर हमला कर दिया. डीजीएम शोर मचाने लगे. शोर सुन कर आस-पड़ोस के लोग घर से बाहर निकले तो सभी युवक डर कर भाग गये. हड़बड़ी में प्रभात कुमार अपनी बाइक छोड़ कर पैदल ही भाग निकला था.