– रास बिहारी सिंह ट्राफीबोकारो. कप्तान कुमार आदित्य के शानदार अर्द्धशतक की मदद से बुधवार को खेले गये एलीट ग्रुप रास बिहारी सिंह ट्रॉफी में खेले गये मैच में बोकारो क्रिकेट कोचिंग अकादमी ने क्राउन स्पोर्ट्स क्लब जूनियर को 99 रनों से पराजित कर लीग में चौथी जीत दर्ज की. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनिज हॉस्टल ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बोकारो क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 44 ओवरो में नौ विकेट खो कर 182 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से कुमार आदित्य ने 66 रन, विनीत चौहान ने 24 रन, सुनिल यादव ने 20 रन व मुजीब खान ने 14 रन बनाये. गेंदबाजी में क्राउन स्पोट्स क्लब जूनियर की ओर से रोहन राज ने 34 रन देकर पांच विकेट चटकाये. जबकि सौरभ सुमन व तीर्थ राज को एक-एक विकेट मिला. जवाबी पारी खेलते हुए क्राउन स्पोर्ट्स क्लब जूनियर की टीम 26.4 ओवरों में मात्र 83 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से राजेश कुमार सिंह ने 18 रन व सूरज सिंह देव ने 11 रन बनाये. गेंदबाजी में बोकरो क्रिकेट अकादमी की ओर से विकास कुमार ने 17 रन देकर व विकास सिंह ने 17 रने देकर तीन-तीन विकेट प्राप्त किये. जबकि लव कुमार, मुजीब व अमित सिंह को एक-एक विकेट मिला. संचालन गजेंद्र कुमार व संजय कुमार ने किया.
BREAKING NEWS
बोकारो क्रिकेट अकादमी की चौथी जीत
– रास बिहारी सिंह ट्राफीबोकारो. कप्तान कुमार आदित्य के शानदार अर्द्धशतक की मदद से बुधवार को खेले गये एलीट ग्रुप रास बिहारी सिंह ट्रॉफी में खेले गये मैच में बोकारो क्रिकेट कोचिंग अकादमी ने क्राउन स्पोर्ट्स क्लब जूनियर को 99 रनों से पराजित कर लीग में चौथी जीत दर्ज की. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनिज हॉस्टल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement