बोकारो: बोकारो का प्रधान डाकघर 29 दिसंबर 2014 से सीबीएस सिस्टम से जुड़ जायेगा. इसके साथ उपभोक्ताओं को नये साल में एटीएम की सुविधा मिल सकेगी. यह जानकारी प्रधान डाकघर के डाकपाल सोमनाथ मित्र ने मंगलवार को दी. श्री मित्रा ने कहा : अब डाक विभाग हाइटेक हो रहा है.
डाक विभाग के विभिन्न उत्पाद स्टांप, पीएलआइ, आरपीएलआइ, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, डाक टिकट, आइपीओ व डाक बीमा आदि के लिए ग्राहकों को अब डाक घर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए बोकारो में 12 फ्रेंचाइजी कार्यालय खोले गये हैं, ताकि स्थानीय लोगों को परेशानी न हो.