17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदनकियारी को नहीं भाया केला, गोमिया में कमल मुरझाया

– बोकारो जिला में दो विस क्षेत्र में फेल हो गया भाजपा गंठबंधन वरीय संवाददाता, बोकारोबोकारो जिला के दो विधानसभा क्षेत्र में भाजपा-आजसू गंठबंधन फेल गया. चंदनकियारी को ‘केला’ नहीं भाया, तो गोमिया में ‘कमल’ मुरझा गया. चंदनकियारी में झारखंड विकास मोरचा के अमर बाउरी ने भाजपा-आजसू गंठबंधन प्रत्याशी उमाकांत रजक को 34 हजार 164 […]

– बोकारो जिला में दो विस क्षेत्र में फेल हो गया भाजपा गंठबंधन वरीय संवाददाता, बोकारोबोकारो जिला के दो विधानसभा क्षेत्र में भाजपा-आजसू गंठबंधन फेल गया. चंदनकियारी को ‘केला’ नहीं भाया, तो गोमिया में ‘कमल’ मुरझा गया. चंदनकियारी में झारखंड विकास मोरचा के अमर बाउरी ने भाजपा-आजसू गंठबंधन प्रत्याशी उमाकांत रजक को 34 हजार 164 वोट से हरा दिया. अमर बाउरी को 81,925 वोट मिला, जबकि उमाकांत रजक को 47,761 मत मिला. बोकारो जिला के दो विस क्षेत्र में भाजपा-आजसू गंठबंधन सफल रहा. बोकारो और बेरमो में कमल खिला. बोकारो में भाजपा-आजसू गंठबंधन प्रत्याशी बिरंची नारायण ने निर्दलीय प्रत्याशी समरेश को 72571 मतों से पराजित कर दिया. बेरमो में भाजपा-आजसू गंठबंधन प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल ने कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह 12,711 मत से पराजित किया. क्यों फेल हुआ गंठबंधन : चंदनकियारी में आजसू-भाजपा के गंठबंधन होने से आजसू के पूर्व विधायक उमाकांत रजक को मुसलिम मत नहीं मिला. दूसरा क्षेत्र में बीजेपी का मजबूत संगठन नहीं है. तीसरा कारण रहा उमाकांत रजक का बोकारो में आशियाना. मतलब, श्री रजक का आवास का बोकारो के सेक्टर नौ में है. लोगों का कहना है कि आवास बोकारो में रहने के कारण वह क्षेत्र की जनता से कटे रहे.बदलाव के मूड में थी गोमिया की जनता : गोमिया की जनता बदलाव के मूड में थी. इस कारण गोमिया में भाजपा-आजसू गंठबंधन फेल हो गया. क्षेत्र की जनता माधव लाल सिंह व छत्रु राम महतो को बारी-बारी से देख चुकी थी. लोगों का कहना है कि दोनों नेताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया. पलायन जारी है. रोजगार की व्यवस्था नहीं हुई. इसलिए क्षेत्र की जनता नया चेहरा चाह रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें