19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभा यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

21 बोक 09 श्री श्रीठाकुर की शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु- श्री श्रीठाकुर अनुकूलचंद्रजी का 127 वां जन्म महोत्सव मनावरीय संवाददाता, बोकारोरविवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्रजी का जन्मोत्सव बोकारो के श्रद्धालुओं ने मनाया. आयोजन स्थल था सेक्टर 1 बी स्थित हंस मंडप. सुबह से लेकर देर शाम तक कई कार्यक्रम हुए. शहर में श्रीश्री […]

21 बोक 09 श्री श्रीठाकुर की शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु- श्री श्रीठाकुर अनुकूलचंद्रजी का 127 वां जन्म महोत्सव मनावरीय संवाददाता, बोकारोरविवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्रजी का जन्मोत्सव बोकारो के श्रद्धालुओं ने मनाया. आयोजन स्थल था सेक्टर 1 बी स्थित हंस मंडप. सुबह से लेकर देर शाम तक कई कार्यक्रम हुए. शहर में श्रीश्री ठाकुर की शोभा यात्रा निकली, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रीश्री ठाकुर के जन्मोत्सव की शुरुआत उषा कीर्तन से हुई. समवेत प्रार्थना व धर्म ग्रंथ आदि का पाठ हुआ. श्रीश्री ठाकुर भोग लगा. उसके बाद झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकली. प्रसाद का वितरण हुआ. दोपहर के बाद ‘समाज गठन में मातृ भूमिका’ विषयक मातृ सम्मेलन व ‘युग समस्या के समाधान में श्रीश्री ठाकुर जी की दिव्य जीवनी व भाव धारा’ विषयक धर्म सभा हुई. शाम में समवेत प्रार्थना के बाद प्रसाद वितरण के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम समाप्त हुआ. सभी कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें