बोकारो : चास के तेलीडीह, कुशवाहा नगर, कुशवाहा भवन निवासी बेबी कुमारी ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर घर में घुस कर गाली–गलौज, मारपीट करने, छिनतई करने व अपने बच्चों को साथ ले जाने का आरोप लगाया है.
मामले में हजारीबाग के थाना बड़कगांव, ग्राम शिवाडीह निवासी लखन स्वर्णकार, कुंती देवी, रंजीत कुमार सोनी, संतोषी साव, रामगढ़ के थाना भुरकुंडा निवासी प्रकाश कुमार, धर्मपाल महतो, चतरा के ग्राम बचरा निवासी छोटू कुमार, प्रमोद कुमार, राम खेलावन, रेखा कुमारी, हजारीबाग के थाना बड़कागांव, ग्राम गरी निवासी रामा कुमार, हजारीबाग के ग्राम बड़की निवासी कृष्णा सोनी, सुरेश सोनी व चतरा के टंडवा निवासी राजेश सोनी को अभियुक्त बनाया है. मामले की प्राथमिकी अदालत के निर्देश पर दर्ज की गयी है.