21 बोक 19 – स्व काशीश्वर प्रसाद चौबे को श्रद्धांजलि देते उपस्थित लोग.कसमार. कसमार चौक स्थित काशीश्वर वाटिका में रविवार को कसमार के स्वतंत्रता सेनानी स्व काशीश्वर प्रसाद चौबे की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर स्व चौबे की प्रतिमा पर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. अध्यक्षता कसमार के सेवा निवृत्त शिक्षक अभिमन्यु प्रजापति ने व संचालन विकास कुमार पांडेय ने किया. मौके पर कसमार के समाजसेवी मुरारी कृष्ण चौबे, कसमार पंचायत के मुखिया अमरदीप महाराज, स्व काशीश्वर चौबे के पुत्र विमल कृष्ण चौबे, मुरारी कृष्ण चौबे, उमेश कुमार चौबे, अभिमन्यु महतो, खगेंद्रनाथ मुखर्जी, लालमोहन नायक, कसमार पंसस कपिल कुमार चौबे, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, सुभाष चंद्र मुखर्जी, गर्री उपमुखिया सिकंदर कपरदार, गर्री मुखिया प्रतिनिधि धनलाल कपरदार आदि ने संबोधित किया. मौके पर मदन मोहन चौबे, सुनील चौबे, नौशाद अंसारी, मोबिन अंसारी, कृष्ण मोहन चौबे, जैनुल आबेदिन, पुरनेंदु मुखर्जी, संजीत कपरदार, चितरंजन कपरदार, कमलेश्वर ठाकुर, राजेश प्रसाद चौबे, सगीर अंसारी, शैलेश कपरदार, रंजीत जायसवाल, कैलाश कपरदार, राजू महतो, चंद्रशेखर जायसवाल, विभूति भूषण मिश्र आदि मौजूद थे.
स्वतंत्रता सेनानी काशीश्वर चौबे की पुण्यतिथि मनी
21 बोक 19 – स्व काशीश्वर प्रसाद चौबे को श्रद्धांजलि देते उपस्थित लोग.कसमार. कसमार चौक स्थित काशीश्वर वाटिका में रविवार को कसमार के स्वतंत्रता सेनानी स्व काशीश्वर प्रसाद चौबे की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर स्व चौबे की प्रतिमा पर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. अध्यक्षता कसमार के सेवा निवृत्त शिक्षक अभिमन्यु प्रजापति ने व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement