बोकारो: जुलाई 2013 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए सोमवार को ‘एक नए सफर की शुरुआत’ कार्यक्रम मानव संसाधन विकास केंद्र के प्रेक्षागृह में हुआ. महाप्रबंधक (परियोजनाएं) बीके घोष विशिष्ट अतिथि थ़े इस दौरान सेवानिवृत्ति से जुड़ी औपचारिकताओं व सेवानिवृत्ति के उपरांत जीवन में आने वाले संभावित परिवर्तनों के समुचित जानकारी दी गयी.
प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निबटारा प्रकोष्ठ) माला रानी ने अंतिम निबटारा संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने आगंतुकों का स्वागत किया. संयुक्त निदेशक (चिकित्सा) डॉ एस चौधरी व योग विशेषज्ञ केबी मिश्र ने इस्पातकर्मियों को स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया. सहायक महाप्रबन्धक (वित्त व लेखा) पीसी मिश्र ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी. ऐक्सिस बैंक के झारखंड क्लस्टर प्रमुख प्रसन्नजीत लाल, शाखा प्रबंधक सतीश कुमार व प्रबंधक नारायण घोष ने कर्मियों को सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाली धनराशि के समुचित प्रबंधन और निवेश के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के संयोजक कनीय प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी रही.
सड़क दुर्घटना में इस्पातकर्मी का निधन : सोमवार को अपराह्न् लगभग 1. 45 बजे प्लांट परिसर में एक सड़क दुर्घटना में सिंटर प्लांट विभाग में खलासी के पद पर कार्यरत 49 वर्षीय बीएसएल कर्मी सीएल रजवार का देहांत हो गया. श्री रजवार की दूसरी पाली की ड्यूटी थी. उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे रेलिंग से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बीएसएल प्रबंधन की ओर से स्वर्गीय रजवार के स्वजन को नियमानुसार नौकरी की पेशकश कर दी गयी है.