पांच दिनों तक चलेगा आंदोलनमजदूर संगठनों की बैठक में निजीकरण के खिलाफ लड़ाई तेज करने का निर्णय संवाददाता, बेरमो कोल इंडिया के मजदूर संगठनों ने आगामी छह से 10 जनवरी तक कोल इंडिया में पांच दिनों का हड़ताल का एलान किया है. बुधवार को सीसीएल दरभंगा हाउस स्थित बीएमएस कार्यालय में एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह घोषणा हुई. इस बैठक में इंटक, एटक, बीएमएस व एचएमएस के प्रतिनिधि शामिल हुए है, जबकि सीटू इस बैठक से अनुपस्थित रहा. सर्वसम्मति से कोल इंडिया के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लेते हुए आंदोलन का फैसला किया गया. चार्टर ऑफ डिमांड पर मजदूर संगठन से जुड़े नेताओं ने हस्ताक्षर भी किये. दो भागों में तैयार मांग पत्र में एक भारत सरकार तथा दूसरा कोल इंडिया से संबद्ध मांगें शामिल हैं. सीटू सहित अन्य यूनियनों से कोयला मजदूरों की इस लड़ाई में सहयोग करने व लड़ाई का नेतृत्व करने की अपील की गयी. बैठक में एटक के रमेंद्र कुमार, आरसी सिंह, लखनलाल महतो, अशोक यादव, सुरेश शर्मा, इंटक के एसक्यू जामा व सर्वेश प्रसाद, बीएमएस के सुरेंद्र पांडेय, पीके दत्त, वाईएन सिंह तथा एचएमएस के नाथुलाल पांडेय, हरिशंकर सिंह, अशोक पांडेय आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कोल इंडिया में छह जनवरी से हड़ताल
पांच दिनों तक चलेगा आंदोलनमजदूर संगठनों की बैठक में निजीकरण के खिलाफ लड़ाई तेज करने का निर्णय संवाददाता, बेरमो कोल इंडिया के मजदूर संगठनों ने आगामी छह से 10 जनवरी तक कोल इंडिया में पांच दिनों का हड़ताल का एलान किया है. बुधवार को सीसीएल दरभंगा हाउस स्थित बीएमएस कार्यालय में एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement