24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइफा ने भारतीय सिनेमा के सौ साल के सफर का जश्न मनाया

मकाउ : भारतीय सिनेमा के सौ साल के शानदार सफर का जश्न मनाते हुए अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार ( आइफा ) रॉक्स ने सुनहरे पर्दे के पांच महत्वपूर्ण तत्वों- नायक, नायिकाओं, खलनायकों, संगीत और निर्देशकों को समर्पित एक गीत और नृत्य पेश किया. आइफा रॉक्स की शुरआत कल शाम तकनीकी पुरस्कार के साथ हुई, […]

मकाउ : भारतीय सिनेमा के सौ साल के शानदार सफर का जश्न मनाते हुए अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार ( आइफा ) रॉक्स ने सुनहरे पर्दे के पांच महत्वपूर्ण तत्वों- नायक, नायिकाओं, खलनायकों, संगीत और निर्देशकों को समर्पित एक गीत और नृत्य पेश किया.

आइफा रॉक्स की शुरआत कल शाम तकनीकी पुरस्कार के साथ हुई, जहां अनुराग बासु की फिल्म ‘बर्फी’ को सर्वश्रेष्ठ पटकथा, सिनेमाटोग्राफी और मेकअप सहित कई दूसरी महत्वपूर्ण ट्राफियां मिली.

सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार स्वीकार करते हुए फिल्म के लेखक एवं निर्देशक बासु ने कहा, ‘‘पटकथा के लिए मुङो मिला यह दूसरा पुरस्कार है. मैं इसे अपनी पत्नी तानी को समर्पित करना चाहता हूं, जिससे बर्फी की अधपकी मेरी पटकथा पर भरोसा किया. मैंने सलीम-जावेद की फिल्मों से ही पटकथा लिखनी सीखी है.’’

इस समारोह में अभिनेत्री दिया मिर्जा ने ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘चल प्यार करेगी’ और ‘तेनु लेके मैं जावांगा’ जैसी गीतों पर नृत्य कर हिंदी सिनेमा की भव्य शादियों को मंच पर पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें