16 बोक 54- राज वर्मा बोकारो. बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से संचालित एलीट ग्रुप रास बिहारी सिंह ट्राफी में मंगलवार को खेले गये मैच में कप्तान राज वर्मा के नाबाद शतक, रजत व कमलकांत के अर्द्धशतक की मदद से जीजीपीएस चास ने ब्लैक बुल्स दुग्दा को 184 रनों से पराजित कर लगातार चौथी जीत दर्ज की. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनिज हॉस्टल ग्राउंड में टॉस जीत कर पहले खेलते हुए निर्धारित 45 ओवर में पांच विकेट खोकर 307 रनो ंका स्कोर बनाया. टीम की ओर से राज वर्मा ने नाबाद 110 रन, रजत ने 66 रन व कमलकांत ने 61 रन बनाये. गेंदबाजी ममें ब्लैक बुल्स दुग्दा की ओर से आशुतोष ने 45 रन देकर दो विकट चटकाये. जबकि प्रेमचंद्र, सुनील व अंकित को एक-एक विकेट मिला. जवाबी पारी खेलने उतरी ब्लैक बुल्स दुग्दा की टीम ने 43 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी. टीम की ओर से अनुज कुमार ने 45 रन व प्रेमचंद्र ने 21 रन बनाये. गेंदबाजी में जीजीपीएस चास की ओर से चिरंजीवी ने 19 रन देकर तीन विकेट व प्रणव ने नौ रन देकर व गगन ने 29 रन देकर दो-दो विकेट चटकाये. जबकि राहुल मिश्रा, जावेद व सौरभ शेखर को एक – एक विकेट मिला. संचालन राजेश्वर सिंह व अजीत सिंह ने किया.
BREAKING NEWS
जीजीपीएस चास की चौथी जीत
16 बोक 54- राज वर्मा बोकारो. बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से संचालित एलीट ग्रुप रास बिहारी सिंह ट्राफी में मंगलवार को खेले गये मैच में कप्तान राज वर्मा के नाबाद शतक, रजत व कमलकांत के अर्द्धशतक की मदद से जीजीपीएस चास ने ब्लैक बुल्स दुग्दा को 184 रनों से पराजित कर लगातार चौथी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement