23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर चकाचक, सड़कें जगमग

बोकारो: बोकारो स्टील सिटी को नयी मुस्कान मिली है. स्वर्ण जयंती वर्ष पर बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने शहर की तसवीर बदल दी है. सेक्टरों में दो टाइम पानी की आपूर्ति शुरू हो गयी है. 132 केवी सब-स्टेशन में नए ट्रांसफारमर लगने से बिजली की समस्या दूर हो गयी है. शहर की सड़कें अत्याधुनिक तरीके […]

बोकारो: बोकारो स्टील सिटी को नयी मुस्कान मिली है. स्वर्ण जयंती वर्ष पर बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने शहर की तसवीर बदल दी है. सेक्टरों में दो टाइम पानी की आपूर्ति शुरू हो गयी है. 132 केवी सब-स्टेशन में नए ट्रांसफारमर लगने से बिजली की समस्या दूर हो गयी है. शहर की सड़कें अत्याधुनिक तरीके से मजबूत बनी है, जो पांच वर्ष से अधिक समय तक चलेगी. माइक्रोसर्फसिंग तकनीक से इसकी मरम्मत की गयी है. सड़कों पर ओक्टागोनल लाइट लगया गया है.

आठ कोणीय प्रकाश की व्यवस्था में सिंगल लाइट वाले कुल 110 लैंप पोस्ट्स है. दोनों तरफ से प्रकाश करने वाले 75 लैंप पोस्ट्स लगाये गये हैं. इनके ऊपर सोडियम वेपर लाइट लगाये गये हैं, जो रात में सुनहरी रोशनी से सड़कों को जगमग कर रहे हैं. बीएसएल के विभिन्न सेक्टरों के आवासों की सूरत भी बदल गयी है.

प्रबंधन की ओर से चरणबद्ध तरीके सभी सेक्टरों के ब्लॉक की रंगाई-पुताई से लेकर मरम्मत तक का काम किया गया है. पहले चरण में प्रबंधन विभिन्न सेक्टरों के करीब 700 ब्लॉक की रंगाई-पुताई कर चुका है. दूसरे चरण में बचे हुए ब्लॉक की रंगाई-पुताई होगी. सड़क डिवाइडर पर पौधारोपण किया जायेगा. पहले चरण में श्रीराम मंदिर गोलंबर से लेकर डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक तक लेक रोड में बने बॉक्स में पौधा लगाया जायेगा. 96 बॉक्स में पौधारोपण किया जायेगा. इन बॉक्स में पेडिलेंथस, सेंटबेरिया और सदाबहार के पौधे लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें