मकाऊ: फिल्म ‘डेल्ही बेली’ और ‘गो गोवा गोन’ जैसी हास्य फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता वीर दास तिगमांशु धूलिया की आने वाली फिल्म ‘रिवाल्वर रानी’ में अपनी पहली गंभीर भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं.
चंबल घाटी की कहानी पर आधारित इस फिल्म में वीर (34) के साथ ‘तनु वेड्स मनु’ की अभिनेत्री कंगना राणावत मुख्य भूमिका में होंगी. यहां आइफा अवार्ड से इतर से वीर ने कहा बात करते हुए कहा, ‘‘तिगमांशु धूलिया ने मुझे फोन कर कहा कि उन्हें ‘डेल्ही बेली’ में मेरा काम बेहद पसंद आया और मुझे इस भूमिका की पेशकश की.
जब मैंने कहानी पढ़ी, तो उनसे पूछा कि क्या मुझे कास्ट करने को लेकर वह सुनिश्चित हैं. इस पर धूलिया ने कहा कि वह अदाकार को उसकी सुविधा क्षेत्र से अलग किरदार देने में यकीन करते हैं. उनके साथ काम करना मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है.’’