मकाउ : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी ( आईफा ) पुरस्कर समारोह के लिए आज दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित के साथ पहुंचे.
फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के अभिनेता शाहरख के इंतजार में करीब तीन घंटे से खड़े उनके प्रशंसकों ने उनका यहां जोरदार स्वागत किया. शाहरुख अभिनेता शाहिद कपूर के साथ मिलकर इस भव्य पुरस्कार समारोह को प्रस्तुत करेंगे.
अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए शाहरख ने कहा, ‘‘मैं यहां आकर बेहद उत्साहित महसूस कर रहा हूं.’’ शाहरुख जैसे ही होटल की लॉबी में पहुंचे, उनके प्रशसंकों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। प्रशंसकों में ज्यादातर भारतीय युवा थे. 6 जुलाई को आईफा में दीपिका और माधुरी प्रस्तुति देंगी.