डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने बुधवार को फिल्म "सत्या-2" का पोस्टर जारी कर दिया. यह फिल्म 15 साल पहले आई "सत्या" का सीक्वल है. इस मौके पर डायरेक्टर ने फिल्म की 15वीं वर्षगांठ सेलेब्रेट की.
सत्या -2 में पुनीत सिंह रत्न,अनैका सोती,महेश ठाकुर,राज प्रेमी ने लीड रोल अदा किया है. जबकि सत्या में मनोज वाजपेयी,उर्मिला मातोंडकर,शैफाली शाह व जेडी चक्रवर्ती ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
सीक्वल में एक ऎसे युवक की कहानी है जो मुंबई आता है और वहां खत्म हो चुके अंडरवर्ल्ड को फिर से कायम करता है. इसमें आज की पुलिस व्यवस्था और अंडरवर्ल्ड के नए मॉडल को भी दिखाया गया है.