मुंबईः संजय दत्त ने दुबई में पुलिसगीरी के पेड प्रीमियर की सलाह दी है . उन्होंने कहा कि इससे जो राशि आयेगी उसे उत्तराखंड राहत के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
संजय गैरकानूनी हथियार रखने के जुर्म में अपनी बची हुई साढ़े तीन साल की सजा काट रहे है. जब उनकी पत्नी मान्यता ने पत्र के जरिये उन्हें यह जानकारी दी कि दुबई में पुलिसगीरी का प्रीमियर किया जा रहा है, तो संजय ने उन्हें वहां प्रीमियर करने से मना कर दिया.
संजय ने राय दी की वहां पेड प्रीमियर की व्यवस्था की जाए. संग्रहित राशि को उत्तराखंड राहत के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कर दिया जाए. संजय की पत्नी मान्यता दत्त अपने दोनों जुडवा बेटों के साथ पुलिसगीरी की स्पेशल स्क्रीनिंग में आयीं थीं. संजय ने पुलिसगीरी में दबंग पुलिस अधिकारी की भूमिका निभायी है.