बोकारो: वाइएमसीए का फैमिली काउंसेलिंग सेंटर टूटे दिलों को जोड़ रहा है. वर्ष 2013 में जनवरी से जुलाई के बीच सेंटर में कुल 104 मामले की सुनवाई की गयी, जिससे 769 लोग लाभान्वित हुए. इनमें पति-पत्नी विवाद से संबंधित 42, घरेलू हिंसा से संबंधित 23 व दहेज की मांग से संबंधित 15 मामला शामिल है. सेंटर में फरियाद लेकर पहुंचे लोगों को चिकित्सा, अधिवक्ता सहित अन्य तरह की सुविधा मुहैया करायी जाती है.
वाइएमसीए-एफसीसी केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड-नयी दिल्ली की ओर से संचालित है. सेंटर की शुरुआत मार्च 2002 में हुई थी. सेंटर पहुंचे फरियादी से पहले आवेदन लिया जाता है. केस स्टडी की जाती है. कार्यालय सेक्टर 4सी/2117 में है. सेंटर के काउंसेलर डॉ उदय कुमार व एलिन बीना लकड़ा यहां मामले की सुनवाई करते हैं.
तरह-तरह का मामला : सेंटर में तरह-तरह के मामले आते हैं. इनमें पति-पत्नी विवाद, माता-पिता का हस्तक्षेप, व्यैक्तिक भिन्नता, अन्य वैवाहिक रिश्ते, मद्यपान व नशा, आर्थिक तंगी, लैंगिक विषमता, दहेज लेन-देन, शारीरिक संबंध, मारपीट व झगड़ा, प्रेम कहानी आदि शामिल है. फरियाद लेकर लोग बोकारो के अलावा अन्य जिलों से भी पहुंचते हैं.