17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदानकमियों के बीच बंटे 23 लाख रुपये

बेरमो फोटो जेपीजी 10-4 राशि देतेप्रतिनिधि, फुसरोचौथे चरण में 14 दिसंबर को डुमरी, चंदनकियारी व बोकारो विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले चुनाव को लेकर चुनाव ड्यूटी में लगाये गये कर्मियों के बीच बुधवार को बेरमो प्रखंड कार्यालय में कुल 23 लाख 13 हजार 775 रुपये बांटे गये. इसके पूर्व बेरमो व गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लिए […]

बेरमो फोटो जेपीजी 10-4 राशि देतेप्रतिनिधि, फुसरोचौथे चरण में 14 दिसंबर को डुमरी, चंदनकियारी व बोकारो विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले चुनाव को लेकर चुनाव ड्यूटी में लगाये गये कर्मियों के बीच बुधवार को बेरमो प्रखंड कार्यालय में कुल 23 लाख 13 हजार 775 रुपये बांटे गये. इसके पूर्व बेरमो व गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात किये गये 423 कर्मियों के बीच नौ लाख 33 हजार 775 रुपये वितरित किये गये. राशि वितरण को लेकर प्रखंड कार्यालय मंे मतदान कर्मियों की दिन भर भीड़ लगी रही. इसके लिए चार काउंटर बनाये गये थे. मौके पर योगेश मांझी, धर्मेंद्र कुमार, युधिष्ठिर महतो, अनामिक गुप्ता, बनफूल महतो, पंपा मल्लिक, मो हसन, मनपूरन यादव, उत्तम रजवार सहित कई लोग उपस्थित थे.किस विस क्षेत्र में कितनी राशिडुमरी विस क्षेत्रप्रोजाइडिंग ऑफिसर (88):2525 ङ्म*88:दो लाख 22 हजार 200 रुपयेपी-2 कर्मी (नौ):2025 ङ्म*9:18 हजार 225 रुपयेपी-3 कर्मी (120):2025 ङ्म*120:दो लाख 43 हजार रुपयेबोकारो व चंदनकियारीप्रोजाइडिंग ऑफिसर (164):2025 ङ्म*164:तीन लाख 22 हजार 100 रुपयेपी-1 कर्मी (408):1625 ङ्म*408:छह लाख 63 हजार रुपयेपी-2 कर्मी (228):1625 ङ्म*228:तीन लाख 70 हजार 500 रुपयेपी-3 कर्मी (2856):1625 ङ्म*2856:चार लाख 64 हजार 725 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें