12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस की उपलब्धियों पर गर्व : अशोक

बोकारो: डीपीएस बोकारो की रजत जयंती पुरोगम समारोह मंगलवार को सेक्टर चार स्थित विद्यालय के कालीदास कला भवन में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डीपीएस सोसाइटी के चेयरमैन अशोक चंद्रा, विशिष्ट अतिथि डीपीएस बोकारो की अध्यक्ष डॉ शारदा नायक, सम्मानित अतिथि डीपीएस बोकारो के प्रो-वाइस चेयरमैन एच भट्टाचार्या, डीपीएस बोकारो की मानद् […]

बोकारो: डीपीएस बोकारो की रजत जयंती पुरोगम समारोह मंगलवार को सेक्टर चार स्थित विद्यालय के कालीदास कला भवन में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डीपीएस सोसाइटी के चेयरमैन अशोक चंद्रा, विशिष्ट अतिथि डीपीएस बोकारो की अध्यक्ष डॉ शारदा नायक, सम्मानित अतिथि डीपीएस बोकारो के प्रो-वाइस चेयरमैन एच भट्टाचार्या, डीपीएस बोकारो की मानद् सलाहकार डॉ हेमलता एस मोहन, डीपीएस रांची प्राचार्य जे मोहंती ने संयुक्त रूप से किया.

श्री चंद्रा ने कहा कि पहली बार डीपीएस बोकारो आया हूं. यहां की उपलब्धियों की गूंज दिल्ली में सुनायी देती है. डीपीएस सोसाइटी का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. इस दिशा में डीपीएस बोकारो एक उदाहरण है. डीपीएस सोसाइटी चाहता है कि अन्य विद्यालय भी गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक पद्धतियों का अनुसरण करे.

डॉ हेमलता ने विद्यालय की 25 वर्षो की उपलब्धियों को रेखांकित किया. कहा कि विद्यालय बच्चों को वैश्विक परिवेश के अनुसार सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसका प्रतिफल ‘दीपांश शिक्षा केन्द्र’ व ‘कोशिश’ है. श्री भट्टाचार्या ने डीपीएस बोकारो की शैक्षणिक उपलब्धियों की चर्चा की. डॉ नायक ने डीपीएस बोकारो की शैक्षणिक उपलब्धियों को गौरवपूर्ण बताया. उत्तराखंड आपदा प्रभावित लोगों के लिए डीपीएस बोकारो की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच लाख की राशि श्री चंद्रा को सौंपी गयी. मौके पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘डिप्स रिफ्लेक्शन’ का विमोचन भी हुआ.

‘दीपांश’ के बच्चों को नि:शुल्क स्कूल यूनीफॉर्म व ‘कोशिश’ में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण-पत्र दिया गया. डीपीएस के मेधावी विद्यार्थियों को चेयरमैन ने प्रमाण-पत्र व मेडल दिये. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन जीत लिया. पौधरोपण व विद्यालय की इ-लाईब्रेरी का उद्घाटन भी किया गया. मंच संचालन दीक्षा राय, प्रांतिका मल्लिक, लक्ष्य व सृष्टि व धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य परमजीत कौर ने किया. मौके पर बीएसएल महाप्रबंधक बसंत कुमार ठाकुर, डॉ सतीश कुमार, ज्योत्सना रानी मुखर्जी, प्रतिमा सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें