Advertisement
15 में 15 को मकर में सूर्य का संयोग
बोकारो : वर्ष 2015 के जनवरी माह में 15 तारीख को विशेष संयोग बन रहा है. मकर संक्रांति का महापर्व 2015 में 15 तारीख को मनेगा. खास बात यह कि 15 तारीख को 15वां नक्षत्र स्वाति और 15 मुहूर्त तिथि होगी. यही नहीं, इस दिन पांचवां वार गुरु वार व 10 वीं तिथि का योग […]
बोकारो : वर्ष 2015 के जनवरी माह में 15 तारीख को विशेष संयोग बन रहा है. मकर संक्रांति का महापर्व 2015 में 15 तारीख को मनेगा. खास बात यह कि 15 तारीख को 15वां नक्षत्र स्वाति और 15 मुहूर्त तिथि होगी. यही नहीं, इस दिन पांचवां वार गुरु वार व 10 वीं तिथि का योग भी 15 होगा.
सूर्य यूं तो 14 जनवरी को शाम 7:28 बजे मकर राशि में प्रवेश कर जायेगा. शास्त्रों में संक्र ांति काल से पहले के 6 घंटे 24 मिनट और बाद 16 घंटे पुण्यकाल के लिए वर्णित हैं. खासकर ये समय सुर्योदय के समय सर्वश्रेष्ठ माना गया है. चूंकि संक्रांति काल संध्याकाल में है, इसलिए इस दिन का कोई महत्व नहीं रहेगा. पुण्यकाल का समय अगले दिन सुबह 11:28 बजे तक रहेगा.
मकर संक्रांति हाथी पर आयेगी. पशु जाति की मकर संक्रांति गोरोचन का लेप लगा कर लाल रंग के वस्त्र और बिल्व पुष्प की माला धारण कर आयेगी. हाथ में धनुष लेकर लोहे के बरतन में दुग्ध पान करती हुई बैठी हुई स्थिति में प्रौढ़ा अवस्था में रहेगी.
दो साल में बदलेगा क्रम
साल 2016 में भी मकर संक्रांति 15 को ही मनेगी. फिर ये क्र म हर दो साल के अंतराल में बदलता रहेगा. लीप इयर वर्ष आने के कारण मकर संक्रांति वर्ष 2017 व 2018 में वापस 14 को ही मनेगी. साल 19 व 20 को 15 को मनेगी. ये क्र म 2030 तक चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement