Advertisement
गोमो में मोबाइल शोरूम से 6.50 लाख की चोरी
गोमो : हरिहरपुर थाना क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित दशमेश कम्यूनिकेशन मोबाइल शोरूम से शनिवार की रात नगदी समेत साढ़े छह लाख की संपत्ति चोरी हो गयी. शोरूम मालिक हन्नी नारंग ने स्थानीय थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार श्री नारंग के शोरूम के बगल में कंप्यूटर की दुकान है. रविवार […]
गोमो : हरिहरपुर थाना क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित दशमेश कम्यूनिकेशन मोबाइल शोरूम से शनिवार की रात नगदी समेत साढ़े छह लाख की संपत्ति चोरी हो गयी. शोरूम मालिक हन्नी नारंग ने स्थानीय थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार श्री नारंग के शोरूम के बगल में कंप्यूटर की दुकान है. रविवार की सुबह उनके परिजन बाहर निकले, तो देखा कि कंप्यूटर दुकान का एक शटर आधा खुला है और शटर के दो ताले दुकान के आगे फेंके हुए हैं. दुकान के आगे शीशा तोड़ने का भी प्रयास किया गया था, जिसका निशान साफ नजर आ रहा है. हन्नी ने कंप्यूटर दुकान खोली, तो सभी सामान सुरक्षित पाया.
वहीं शोरूम के शटर का ताला तोड़ कर चोरी का पता चला. श्री नारंग ने बताया कि दुकान से तीन लाख 18 हजार रुपये का मोबाइल, दो लाख 90 हजार रुपये की एसीसिरीज व 42 हजार नगद की चोरी हुई है. वारदात के बाद चोर शोरूम में करीब दो फीट का रॉड छोड़ कर चले गये, जिसे पुलिस जब्त कर ले गयी. दुकान के काउंटर पर मोबाइल के कई डमी सेट व चार मोबाइल रखे थे. संभावना जतायी जा रही है कि चोरों ने काउंटर पर रखे चार असली मोबाइल को डमी समझ कर छोड़ दिया होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement