फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में कुछ ऐसे सीन्स भी थ,े जिन पर खुद मेकर्स ने ही कैंची चला दी. दरअसल, फरहान और फिल्म की एक्ट्रेस रेबेका के कुछ इंटीमेट सीन्स हटा दिए गए हैं. हाल ही में फिल्म के आए प्रोमो में फरहान और रेबेका का किसिंग सीन दिखाया गया है. मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी इस फिल्म में वो तमाम चीजें दिखाई गई हैं, जो उनकी जिंदगी का हिस्सा रही.
इसमें ऑस्ट्रेलियन लड़की से उनका रोमांस भी है. फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ उनके खेल करियर पर ही फोकस नहीं करती, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को भी दिखाती है. लेकिन ऐसे ही पर्सनल लाइफ से संबंधित सीन फिल्म से हटा दिए गए हैं. इसकी वजह यह है कि मेकर्स ऑडियंस के जेहन में फिल्म के मायने नहीं बदलना चाहते थे.
दरअसल, इस लड़की से उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया ओलंपिक के दौरान होती है और वहां मिल्खा उससे प्यार कर बैठते हैं. सूत्रों की मानें तो एक किसिंग सीन के अलावा भी काफी इंटीमेट सीन दोनों के बीच पिक्चराइज किए गए थे. हालांकि, मेकर्स के मुताबिक फिल्म में ये सीन बहुत जरूरी हैं, लेकिन इसलिए हटाने पड़ रहे हैं कि कहीं ऐसे सीन फिल्म के मायने न बदल दें.