07 बोक 27-दौरा करते झाविमो प्रत्याशी इजराइल अंसारी व अन्यबोकारो. झाविमो प्रत्याशी इजराइल अंसारी रविवार को तेलीडीह साइड, खेदाडीह, बांधगोड़ा, नारायणपुर, बहादुरपुर, भागाबाजार, सोनाबाद, सियारदाह, चौरा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. श्री अंसारी ने लोगों से कंघी छाप पर बटन दबा कर विजय बनाने की अपील की. इस दौरान भाजपा के शंकर माहथा व आजसू के बाटुल प्रमाणिक अपने समर्थकों के साथ झाविमो में शामिल हुए. दोनों को प्रत्याशी इजराइल अंसारी ने माला पहना कर पार्टी में शामिल किये. श्री अंसारी ने कहा : क्षेत्र के सभी गांवों को आदर्श गांव बनाना है. सभी को मिलेगा मूलभूत सुविधा. इसके लिए लोगों को कंघी छाप पर वोट देकर बाबू लाल मरांडी के हाथों को मजबूत बनाना होगा. युवाओं को रोजगार देकर पलायन को रोका जायेगा. घर-घर में खुशहाली होगा. उन्होंने कहा : बाबू लाल मुख्यमंत्री बनने से राज्य के साथ -साथ लोगों का विकास होना तय हैं. मौके पर सलीम शाहजादा,हसनुल अंसारी, करीम जवां रजा,खालीद, धीरेन महतो, गोविंद तुरी, मो सफदर, किरण मांझी आदि उपस्थित थे.
सभी गांवों को बनाया जायेगा आदर्श गांव : इजराइल
07 बोक 27-दौरा करते झाविमो प्रत्याशी इजराइल अंसारी व अन्यबोकारो. झाविमो प्रत्याशी इजराइल अंसारी रविवार को तेलीडीह साइड, खेदाडीह, बांधगोड़ा, नारायणपुर, बहादुरपुर, भागाबाजार, सोनाबाद, सियारदाह, चौरा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. श्री अंसारी ने लोगों से कंघी छाप पर बटन दबा कर विजय बनाने की अपील की. इस दौरान भाजपा के शंकर माहथा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement