बोकारो : चास थाना क्षेत्र के तारा नगर (फेरी मुहल्ला) से भागे प्रेमी युगल को चास पुलिस जमुई से गिरफ्तार कर ले आयी. युवक उदय तांती को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. युवती का बयान अदालत में दर्ज कराने के बाद उसे देवघर नारी निकेतन भेजा गया.
घर से भागे दोनों प्रेमी युगल एक ही मुहल्ले के है. युवती के घर से गायब होने के बाद उसकी माता ने स्थानीय चास थाना में एफआइआर दर्ज कराते हुए उदय तांती पर अपहरण कर आरोप लगाया था.