बोकारो : दसवीं के बाद तकनीकी शिक्षा के लिए इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीटय़ूट/सेंटर (आइटीआइ व आइटीसी) में नामांकन एक बेहतर विकल्प है. यदि आप सामान्य शिक्षा में आगे नहीं जाना चाहते. उच्च तकनीकी शिक्षा (इंजीनियरिंग में डिग्री व अन्य) के लिए आपके पास समय व धन नहीं है, तो आइटीआइ या आइटीसी (निजी आइटीआइ) आपके लिए ही है.
अपने राज्य में सरकारी क्षेत्र में कुल 20 आइटीआइ व निजी क्षेत्र में कुल 131 आइटीसी हैं. इनमें लगभग 25 हजार सीटें हैं. आइटीआइ में नामांकन झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिये होता है. वहीं व्यक्तिगत नामांकन परीक्षा आयोजित कर प्राइवेट आइटीआइ संस्थान नामांकन लेते हैं. इसके लिए अप्रैल के माह में आवेदन देने की सूचना निकलती है. वहीं परीक्षा जून माह में होती है.