24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनील पॉल के साथ जी-भर हंसा बोकारो

बोकारो: सेक्टर पांच स्थित श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल का चार दिवसीय सिल्वर जुबली समारोह के रविवार को हंसते-हंसाते संपन्न हो गया. दिन भर विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में लगे रहे. शाम को कक्षा आठ, नौ व 10 के विद्यार्थी अपने परिजनों के साथ विद्यालय पहुंचे. बंगलौर से आये इलाज बैंड ने अतिथियों, विद्यार्थियों व अभिभावकों […]

बोकारो: सेक्टर पांच स्थित श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल का चार दिवसीय सिल्वर जुबली समारोह के रविवार को हंसते-हंसाते संपन्न हो गया. दिन भर विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में लगे रहे. शाम को कक्षा आठ, नौ व 10 के विद्यार्थी अपने परिजनों के साथ विद्यालय पहुंचे. बंगलौर से आये इलाज बैंड ने अतिथियों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को झुमाया. ओड़िसा के गोटीपुआ नृत्य ने मौजूद लोगों को भारतीय संस्कृति की गुढ़ता की जानकारी नृत्य के माध्यम से दी.

कलाकारों के पैरों की थिरकन से उपस्थित लोग आनंदित हो रहे थे. पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे सुनील पॉल, जिन्होंने काफी देर तक गुदगुदाया. गीत-नृत्य-संगीत के दौर के बाद कॉमेडी सर्कस के सुनील पॉल जैसे ही विद्यालय प्रांगण में पहुंचे तालियों के गड़गड़ाहट के साथ सभी ने उनका स्वागत किया. सुनील पॉल ने अपने अंदाज में सभी को अभिवादन स्वीकार किया. फिर शुरू हुआ हंसने-हंसाने का दौर, जो देर रात तक जारी रहा.

सुनील पॉल की एक झलक पाने के लिए सभी बेताब दिखे. कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की अराधना पर आधारित स्वागत नृत्य से हुई. उसके बाद स्कूल के बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया. बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र व बोकारो महिला समिति की अध्यक्ष मंजूला मैत्र बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं. श्री मैत्र व अन्य ने मौके पर स्कूल पत्रिका का विमोचन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें