बोकारो: बेतार अर्थात टेलीफोन, मोबाइल व इंटरनेट ने तार मतलब टेलीग्राम को बेकार कर दिया है. बोकारो में पहले एक दिन में लगभग 1000 टेलीग्राम हुआ करता था. अब मुश्किल से एक -दो होता है. पहले टेलीग्राम की सुविधा लेट फीस के साथ 24 घंटे उपलब्ध रहती थी, लेकिन अब यह सुविधा सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच ही उपलब्ध है.
सूचना क्रांति ने तार को तार-तार कर दिया है. दूरसंचार विभाग इसको बंद करने के मूड में हैं. 15 जुलाई से इस सेवा को बंद कर दी जायेगी. डाक सेवाओं में कमी केवल उस वक्त आयी जब लगभग 10 साल पहले डाक विभाग अलग हो गया और तार विभाग दूरसंचार विभाग में शामिल हो गया था.
इसके बाद से डाक घर तो ठीक-ठाक चल रहे हैं, लेकिन तार घर की स्थिति दयनीय है. शहर भर में केवल एक ही तारघर है, जिसका उपयोग भी हो रहा है या नहीं? यह बहुत कम लोग ही जानते हैं. सालों पहले यह सेवा महत्वपूर्ण मानी जाती थी, लेकिन आज यह अस्तित्व खो चुकी है. बहुत से लोग इसके बारे में जानते तक नहीं है.