नावाडीह: नावाडीह के भूषण उच्च विद्यालय परिसर में तैलिक कल्याण समिति का एकदिवसीय सम्मेलन रविवार को को हुआ. मुख्य अतिथि समिति के प्रदेश अध्यक्ष तिलेश्वर साहू ने कहा कि तेली समाज हर क्षेत्र में उपेक्षित है.
संगठित नहीं रहने के कारण हमें सिर्फ उपयोग किया जाता है. इसलिए एकसूत्र में बंधने की जरूरत है. समाज को आज संगठित होने का संकल्प लेना चाहिए. झाविमो के डुमरी विस प्रभारी प्रदीप साव ने कहा कि जब तक हमारी पहचान नहीं बनेगी, तब तक हमें हक व अधिकार नहीं मिलेगा. इससे पूर्व दानवीर भामा शाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सम्मेलन की शुरुआत हुई.
इस दौरान समाज के मैट्रिक व इंटर के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. समाज की ओर से प्रदीप साहू को डुमरी विस से प्रत्याशी घोषित किया गया. मौके पर प्रखंड कमेटी का चुनाव भी किया गया. मौके पर डुमरी प्रमुख भोला साव, ज्योति लाल महतो, अनिल गुप्ता, बैजनाथ गोराई, विशेश्वर नायक, मंटू नायक, भुवनेश्वर साव, प्रतिमा देवी, शांति देवी सहित दर्जनों उपस्थित थे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सहदेव साव ने की. संचालन कमल साहू ने किया.