14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ चुनाव मांगने आते हैं प्रत्याशी

27 बोक 07 – बुधेष्वर महतो 27 बोक 08 – मालती देवी 27 बोक 09 – सुरेंद्र महतो 27 बोक 10 – टुंबिया देवी27 बोक 11 – यादव चंद्रामुद्दा. आजादी के 67 वर्ष बाद भी कसमार के कई गांवों में नहीं पहुंची बिजलीप्रतिनिधि कसमारआजादी के 67 वर्ष बीत जाने के बाद भी गोमिया विधानसभा क्षेत्र […]

27 बोक 07 – बुधेष्वर महतो 27 बोक 08 – मालती देवी 27 बोक 09 – सुरेंद्र महतो 27 बोक 10 – टुंबिया देवी27 बोक 11 – यादव चंद्रामुद्दा. आजादी के 67 वर्ष बाद भी कसमार के कई गांवों में नहीं पहुंची बिजलीप्रतिनिधि कसमारआजादी के 67 वर्ष बीत जाने के बाद भी गोमिया विधानसभा क्षेत्र स्थित कसमार प्रखंड के विभिन्न गांवों में आज तक बिजली नहीं पहुंची. मामले में जनप्रतिनिधियों ने भी कोई पहल नहीं की. इससे जनप्रतिनिधियों के प्रति स्थानीय लोगों में रोष भी है. उनका कहना है कि इस समस्या के लिए सीधे रूप से स्थानीय सांसद व विधायक जिम्मेवार हैं. 20 वर्ष पूर्व 1993 में ही इन गांवों में बिजली का खंभा गाड़ा गया था, लेकिन बिजली आज तक नहीं पहुंची. इन सबसे इतर पिछले साल तक ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने हद कर दी. बिना बिजली के लोगों के घरों में बिल भी भेजना शुरू कर दिया. मुरहुलसूदी के लोबिन महतो, दुखराम महतो व अजीत महतो कहते हैं कि चुनाव के समय तो प्रत्याशी वोट मांगने आते हैं, लेकिन चुनाव के बाद इस तरफ कोई झांकने तक नहीं आता है. मालती देवी, बुद्धेश्वर महतो, तुंबिया देवी, सुरेंद्र महतो, मनोज कुमार, यादव चंद्र महतो, अखिलेश्वर महतो उमेश मुंडा, दिलीप हेंब्रम, नकुल मांझी, शिकारी मांझी, शास्त्री मुर्मू आदि ने कहा : अब तक जितने भी जनप्रतिनिधि हुए हैं, यहां बिजली पहुुंचाने का प्रयास नहीं किया.इन गांवों में है अंधेरा : मुरहुलसूदी, पाड़ी, जुमरा, चौड़ा, डाभाडीह, भुरसाटांड़, मांझडीह, डुमरडीह, देशवल, ठेरमारवा, केदला, गुमनजारा, त्रियोनाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें