24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेविड हाये को फिल्म लेना चाहते हैं जॉन

मुंबई: अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम ने बॉक्सिंग पर एक फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है तथा इसमें और कोई नहीं बल्कि बॉक्सिंग के पूर्व विश्व चैंपियन डेविड हाये को वह लेना चाहते हैं. फिटनेस सह बॉक्सिंग सेंटर के लिए जॉन ने डेविड के साथ एक समझौता किया है. बॉक्सिंग के जरिए फिट रहने के गुर […]

मुंबई: अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम ने बॉक्सिंग पर एक फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है तथा इसमें और कोई नहीं बल्कि बॉक्सिंग के पूर्व विश्व चैंपियन डेविड हाये को वह लेना चाहते हैं. फिटनेस सह बॉक्सिंग सेंटर के लिए जॉन ने डेविड के साथ एक समझौता किया है. बॉक्सिंग के जरिए फिट रहने के गुर बताए जाएंगे.

जॉन ने कल एक समारोह में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं रॉकी सिरीज के साथ बड़ा हुआ हूं और यही कारण है कि मैं जिम गया. मैं एक ऐसी फिल्म बनाना चाहूंगा जिसमें बॉक्सिंग को गंभीरता से पेश किया जाए. मैं चाहता हूं कि लोग मेरी फिल्म देखें और कहें कि भारत में ऐसा पहली बार हुआ है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने फिल्म के बारे में अपनी योजना बतायी. उन्होंने (डेविड) प्रोजेक्ट को लेकर रुचि जाहिर की और कहा कि इस प्रोजेक्ट पर वह साथ काम करना चाहते हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें