24 बोक 18 (घटना के बाद बिखरा पड़ा समान को देखते दंपत्ति.)सेक्टर एक सी, आवास संख्या 1249 में हुई चोरीरात में ताला बंद कर गये थे धनबाद, लौटे तो हो गयी चोरीसंवाददाता, बोकारोबीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर एक सी, आवास संख्या 1249 से चोरों ने रविवार की रात लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. रविवार को आवासधारी अपने परिवार के साथ अपने भाई की शादी में धनबाद गये थे. सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें घटना की जानकारी दी. आवासधारी बोकारो व्यवहार न्यायालय के स्टेनो रवींद्र कुमार वर्मा का है. श्री वर्मा न्यायालय के सब जज तृतीय के यहां कार्यरत हैं. बाहर से बंद कर दिया था दरवाजा : श्री वर्मा ने बताया : प्रथम तल स्थित आवास में ताला बंद था. रात के समय चोरों ने दरवाजा में लगा दो ताला तोड़ दिया. घर के तीन कमरे में रखे बक्सा, अलमारी व सभी समानों को तितर-बितर कर दो लाख रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया. चोरी गये सामानों में लगभग एक किलो चांदी के जेवर, सोना की तीन अंगुठी, वीडियो कैमरा-1, बनारसी, सिल्क आदी महंगी साडि़यां-6, होम थियेटर म्यूजिक सिस्टम-1, नकद एक हजार रुपये आदि शामिल हैं. संयोगवश श्री वर्मा की पत्नी सोना का अधिकतर जेवर अपने साथ ले गयी थी. इस कारण वह चोरी होने बच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार : चोरों ने अगल-बगल के सभी आवासों की छिटकनी बाहर से बंद कर दी थी. सुबह के समय हल्ला मचा कर बाहर के लोगों की मदद से दरवाजा खुलवाया गया. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी पुलिस पहुंची. घटना स्थल का मुआयना कर वापस चली गयी.
BREAKING NEWS
न्यायालय कर्मी के आवास से दो लाख की चोरी
24 बोक 18 (घटना के बाद बिखरा पड़ा समान को देखते दंपत्ति.)सेक्टर एक सी, आवास संख्या 1249 में हुई चोरीरात में ताला बंद कर गये थे धनबाद, लौटे तो हो गयी चोरीसंवाददाता, बोकारोबीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर एक सी, आवास संख्या 1249 से चोरों ने रविवार की रात लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement