28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर अभियान : मतदाताओं की राय

मतदान के प्रति संवेदनशीलता जरूरी झारखंड में स्थिर के साथ-साथ ईमानदार सरकार की जरूरत है. ताकि आम लोगों उसी ईमानदारी का पाठ पढ़ा सके. आज भ्रष्टाचार इतना हावी है कि बगैर रिश्वत के कुछ नहीं होता. मतदान के प्रति संवेदनशीलता जरूरी है. अनिल कुमार कारक, सेक्टर तीन 24 बोक 22 – मनजीत सिंह स्थिर सरकार […]

मतदान के प्रति संवेदनशीलता जरूरी झारखंड में स्थिर के साथ-साथ ईमानदार सरकार की जरूरत है. ताकि आम लोगों उसी ईमानदारी का पाठ पढ़ा सके. आज भ्रष्टाचार इतना हावी है कि बगैर रिश्वत के कुछ नहीं होता. मतदान के प्रति संवेदनशीलता जरूरी है. अनिल कुमार कारक, सेक्टर तीन 24 बोक 22 – मनजीत सिंह स्थिर सरकार के लिए करें पहल बेहतर सरकार की हम कल्पना करते हैं. पर मतदान करने से चूक जाते हैं या फिर मतदान के प्रति दिलचस्पी नहीं लेते हैं. साफ-सुथरी सरकार के लिए हमें पहल करना होगा. मतदान के प्रति पूरी ईमानदारी बरतनी होगी. मनजीत सिंह, सेक्टर पांच 24 बोक 23 – विद्यावती कुमारी बेहतर प्रत्याशी का चयन मेरा मकसद चुनाव मैदान में इतने प्रत्याशियों की भीड़ होती है कि आम आदमी असमंजस में पड़ जाता है. इस स्थिति से बचने और बेहतर प्रत्याशी को चुनना ही मेरा मकसद है, जो स्थायी सरकार के साथ-साथ विकास का कार्य करे. विद्यावती कुमारी, सेक्टर पांच 24 बोक 24 – अजीत कुमार महतो अब नहीं रोना है पांच सालों तक झारखंड में लगातार हम विकास नहीं होने का रोना रोते हैं, पर सक्षम सरकार दे पाने में हम नाकाम होते हैं. अच्छी सरकार नहीं होगी, तो जीवन भर रोना होगा. मतदान का संकल्प लें, ताकि जीवन पर किसी को रोना नहीं पड़े. अजीत कुमार महतो, सेक्टर पांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें