बोकारो: एसबीआइ कांड्रा बाजार समिति शाखा की ओर से विस्थापित चौक जोधाडीह मोड़ में शिविर लगाकर 150 लोगों का शून्य बैलेंस पर खाता खोला गया.
शाखा प्रबंधक कौशल कुमार ने बताया कि बैंक की ओर से सभी खाताधारियों को सालाना एक सौ रुपये में चार लाख का बीमा दिया जा रहा है.
इसका लाभ अन्य लोगों को बैंक में खाता खुलवा कर इसका लाभ उठाने की जरूरत है. मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक निक्की कुमारी, दीपक कुमार, युधिष्ठिर सहिस आदि मौजूद थे.