24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से अपहृत बच्चा बोकारो में मिला

22 बोक 20 – बरामद बच्चा के साथ बोकारो आरपीएफ की टीम बालीडीह. पटना से अपहृत 11 वर्षीय बच्चा बोकारो रेलवे स्टेशन पर अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर ट्रेन से उतर गया. वहां मौजूद लोगों ने बच्चे को आरपीएफ के हवाले कर दिया. बच्चे ने आरपीएफ की टीम को अपना नाम अंशु कुमार बताया. कहा : […]

22 बोक 20 – बरामद बच्चा के साथ बोकारो आरपीएफ की टीम बालीडीह. पटना से अपहृत 11 वर्षीय बच्चा बोकारो रेलवे स्टेशन पर अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर ट्रेन से उतर गया. वहां मौजूद लोगों ने बच्चे को आरपीएफ के हवाले कर दिया. बच्चे ने आरपीएफ की टीम को अपना नाम अंशु कुमार बताया. कहा : उसके पिता विनय कुमार राय पटना में ट्यूशन पढ़ाते हैं. वह छठी कक्षा में पढ़ता है. पटना पुराना पोस्ट ऑफिस रोड पुराना पुनायी चक में अपने एक छोटे भाई और बहन के साथ रहता है. शुक्रवार की शाम अपने घर से दोस्त के घर जा रहा था. रास्ते में तीन मंकी टोपी तथा फुल जैकेट पहने लोग बाइक में आकर रूके, खराब पड़ी बाइक बनाने लगे. इसी बीच वह भी वहां पहुंच गया. वे लोग एक-दूसरे पर कुछ स्प्रे कर रहे थे. इसके बाद उसके साथ क्या हुआ, कुछ भी याद नहीं. नींद खुली तो खुद को ट्रेन में पाया. बगल में दो महिलाएं बैठी थी. मुझे चद्दर से ढक कर मेरे हाथों को तौलिया से बांध दिया गया था, जो आसानी से खुल गया. मंैने उनसे पूछा की कहां हूं, तो दोनों ने मुझे मेरे घर पहुंचाने की बात कहीं ़ स्टेशन का नाम पूछने पर मारपीट की धमकी दी ़ ऊपर की सीट पर बैठे एक बाबा ने मुझे बताया कि यह बोकारो रेलवे स्टेशन है. उन दोनों महिलाओं का ध्यान बंटता देख मैं ट्रेन से उतर गया.कोटशनिवार की सुबह पटना से रांची जाने वाली ट्रेन से 11 वर्षीय बच्चे को बरामद किया गया है. बच्चे के अनुसार उसका अपहरण हुआ था. ट्रेन खुलने के बाद स्टेशन में भटकते हुए बच्चे को लोगों ने आरपीएफ के हवाले किया. बच्चों के परिजन को सूचना दे दी गयी है. शाम तक वे बोकारो पहुंच जायेंगे.भोला सिंह, (ओसी, आरपीएफ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें