22 बोक 01 – विजेता प्रतिभागी के साथ अतिथि व प्राचार्य- 05 शिशु-विद्या मंदिरों के 39 विद्यार्थी शामिल हुए- सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर 2 ए में हुई प्रतियोगिता- कुंदरिया में होगी प्रांतीय संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिता बोकारो. सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर 2 ए में शनिवार को संकुल स्तरीय संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ शैलेश मिश्र ने किया. कहा : संस्कृत समस्त भाषाओं की जननी व देववाणी है. ऐसी प्रतियोगिता से विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा में निखार आता है. विद्या विकास समिति की ओर से निर्देशित संकुल स्तरीय संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थी प्रांतीय संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग लेने कुंदरिया जायेंगे. प्रतियोगिता शिशु, बाल, किशोर व तरुण कुल वर्गों में आयोजित थी. इसमें पांच शिशु-विद्या मंदिरों के 39 विद्यार्थी शामिल हुए. सफल विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अखिलेश कुमार द्विवेदी व अध्यक्ष डॉ सत्यजीत कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता का संचालन संस्कृत प्रमुख आचार्य सुनील झा ने किया. विभिन्न वर्ग के विजेताशिशु वर्ग : प्रथम -सशिवि मंदिर, रीतुडीह, द्वितीय-सशिवि मंदिर, 2/ए, तृतीय- सशिवि मंदिर, बालीडीह.बाल वर्ग : प्रथम- सशिवि मंदिर, 2/ए, द्वितीय- सशिवि मंदिर, बालीडीह, तृतीय – सशिवि मंदिर, रीतुडीह.किशोर वर्ग : प्रथम- सशिवि मंदिर, 2/ए, द्वितीय- सशिवि मंदिर, 9/डी, तृतीय- सविमं, 3/सी.तरुण वर्ग : प्रथम-सविमं, 3/सी.
संकुल स्तरीय संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियागिता
22 बोक 01 – विजेता प्रतिभागी के साथ अतिथि व प्राचार्य- 05 शिशु-विद्या मंदिरों के 39 विद्यार्थी शामिल हुए- सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर 2 ए में हुई प्रतियोगिता- कुंदरिया में होगी प्रांतीय संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिता बोकारो. सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर 2 ए में शनिवार को संकुल स्तरीय संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ शैलेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement