डीसी व एसपी ने संत जेवियर्स, पेंटीकॉस्टल व श्री अयप्पा स्कूल के स्टूडेंट्स को किया जागरूक, कहा21 बोक 14 व 15 – संबोधित करते डीसी व एसपी21 बोक 16 – श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल21 बोक 17 – संत जेवियर्स स्कूल सेक्टर-121 बोक 18 – दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल – 03 स्कूलों के असेंबली में शामिल हुए बोकारो डीसी उमाशंकर व एसपी जितेंद्रवरीय संवाददाता, बोकारोचुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. इसमें सभी को बढ़-चढ़ कर शामिल होना चाहिए. आप अपने पापा-मम्मी को वोट देने के लिए प्रेरित करें. सशक्त समाज, राज्य व देश के लिए अपने मत का प्रयोग करना बहुत जरूरी है. इसलिए आप घर जायें तो पापा-मम्मी सहित सभी परिजनों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें. यह बहुत जरूरी है. यह बातें डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह व एसपी बोकारो जितेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही. डीसी व एसपी ने स्कूली बच्चों को मतदान का महत्व बताया. बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी जितेंद्र कुमार सिंह शुक्रवार को बोकारो के तीन स्कूलों के असेंबली में संयुक्त रूप से शामिल हुए. दोनों सबसे पहले श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल पहुंचे. उसके बाद संत जेवियर्स गये. अंत में दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित किया. कहा : आप हीं कल के नागरिक बनेंगे. इसलिए खुद भी मतदान के प्रति जागरूक हों और दूसरे को भी जागरूक करें. कहा : वोटिंग से हीं स्वच्छ व ईमानदार नेता मिलेगा. वोट देना नैतिक अधिकार है. इससे लोकतंत्र मजबूत होता है. इसमें सबकी भागीदारी होना चाहिए.
BREAKING NEWS
पापा-मम्मी को वोट देने के लिए प्रेरित करें
डीसी व एसपी ने संत जेवियर्स, पेंटीकॉस्टल व श्री अयप्पा स्कूल के स्टूडेंट्स को किया जागरूक, कहा21 बोक 14 व 15 – संबोधित करते डीसी व एसपी21 बोक 16 – श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल21 बोक 17 – संत जेवियर्स स्कूल सेक्टर-121 बोक 18 – दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल – 03 स्कूलों के असेंबली में शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement