आने वाली फिल्म ‘रेंबो राजकुमार’ में हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर से प्रभुदेवा के साथ डांस करती हुयी नजर आएंगी. अंतिम बार ‘ओह माई गॉड’ के एक ‘आइटम सांग’ में मशहूर कोरियोग्राफर के साथ नजर आयी 26 वर्षीय सोनाक्षी सिन्हा इस गाने में अपने सह-अभिनेता शाहिद कपूर के साथ भी ठुमके लगाएंगी.
सोनाक्षी ने टिवट्र पर लिखा है कि ‘रेंबो राजकुमार’ के लिए आज सुबह प्रभुदेवा और शाहिद कपूर के साथ एक गीत के लिए डांस किया. ‘रेंबो राजकुमार’ एक ऐक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. यह फिल्म 29 तारीख को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.