शाहरुख खान अपनी कई फिल्मों में लगातार विशाल शेखर को ही बतौर म्यूजिक निर्देशक शामिल कर रहे हैं और उनका संगीत काफी लोकप्रिय भी हो रहा है. यही वजह है कि शाहरुख इन्हें बेहद पसंद करते हैं.
तभी तो जब हाल ही में शेखर ने शाहरुख से आग्रह किया कि वह उनके एक मराठी वीडियो का हिस्सा बनें तो वह फौरन तैयार हो गये. जी हां, यह पहली बार होगा जब शाहरुख खान किसी मराठी वीडियो सांग में नजर आयेंगे. शेखर ने शाहरुख को अपने मराठी गीत सानवली में शामिल किया है. इस गाने में सुनिधि चौहान भी शामिल हैं.
शेखर ने जब शाहरुख को इस वीडियो के बारे में बताया तो शाहरुख को यह बेहद पसंद आया. चूंकि यह एक रोमांटिक वीडियो है और शाहरुख को हमेशा रोमांस आकर्षित करता है. सो, उन्होंने तुरंत हां कह दी.