बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर अपनी आगामी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में ऑस्ट्रेलिया की हॉट एण्ड सेक्सी अभिनेत्री रेबेका ब्रीड्स के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इस फिल्म में फरहान और ब्रीड्स के साथ बेहद हॉट किसिंग सीन है जोकि इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इतना ही नहीं फिल्म में फरहान और ब्रीड्स के साथ कई सेक्सी सीन दिखाए जाएंगे.
बड़े पर्दे पर पहली बार किसिंग सीन करने वाले फरहान ने कहा कि उन्होंने मिल्खा के वास्तविक किरदार को निभाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री के साथ हॉट किसिंग सीन किया है. इस किसिंग सीन की सबसे खास बात यह है कि इसे समुद्र के किनारे फिल्माया गया है जोकि बेहद उत्तेजक लग रहा है. फरहान समुद्र के किनारे रेत पर ब्रीड्स के साथ लेटे हुए हुए हैं और लिप टू लिप किस कर रहे हैं. फरहान ने केवल निक्कर पहना है जबकि ब्रीड्स ने पीले रंग की बिकीनी पहन रखी है.
फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी हो चुका है जिसमें फरहान के काम की काफी सराहना की जा रही है और गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. फरहान का कहना है कि यह फिल्म महान मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है जिसमें निर्माताओं ने उनके जीवन के लगभग सभी तथ्यों को दिखाने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि फिल्म में मिल्ख सिंह के ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री के साथ इंटीमेट सींस दिखाए गए हैं. मिल्खा के वास्तविक किरदार निभाने के लिए पहली बार पर्दे पर किसिंग सीन किया है. खास बात यह है कि यह किसिंग सीन समुद्र के किनारे दिखाया गया है.