19 बोक 60 – माल्यार्पण करते भाजपा नेता लखी हेंब्रम प्रतिनिधि, दुगदाबिरसा मुंडा की जयंती, फूलचंद सोरेन की पुण्य तिथि एवं शहीद रामेश्वर मरांडी का शहादत दिवस बिरसा मार्केट, भुरसाबाद समाधि स्थल एवं फूलचंद सोरेन स्मारक स्थल में धूम-धाम से मनाया गया. समरोह की अध्यक्षता वरीय भाजपा नेता सह विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक लखी हेंब्रम ने और संचालन रथुलाल महतो व मो शमीद ने किया. हेंब्रम ने कहा कि अंगरेजों से लोहा लेते हुए बिरसा ने अपनी जान गंवा दी थी. वहीं रामेश्वर मरांडी भी चंद्रपुरा वासियों के लिए पुलिस-प्रशासन से लड़ते हुए शहीद हो गये. फूलचंद सोरेन ने भी पृथक झारखंड के लिए जो आंदोलन चलाया था, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस अवसर पर आलम महतो, सीताराम महतो, मंुद्विका केवट, राजकिशोर दसौंधी, जीवलाल मरांडी, गुबाल मरांडी, सीताराम मांझी, एमके हेंब्रम, अर्जुन महतो, महावीर दास, प्रसादी महतो, सुनील मिश्रा, सोहन श्रीवास्तव, सुरेश यादव, जितेंद्र यादव, सुरेश सोरेन, रामप्रसाद बास्के, मो जाफर खान, अजय सोरेन, विश्वनाथ हांसदा आदि उपस्थित थे.
याद किये गये बिरसा, फूलचंद व रामेश्वर
19 बोक 60 – माल्यार्पण करते भाजपा नेता लखी हेंब्रम प्रतिनिधि, दुगदाबिरसा मुंडा की जयंती, फूलचंद सोरेन की पुण्य तिथि एवं शहीद रामेश्वर मरांडी का शहादत दिवस बिरसा मार्केट, भुरसाबाद समाधि स्थल एवं फूलचंद सोरेन स्मारक स्थल में धूम-धाम से मनाया गया. समरोह की अध्यक्षता वरीय भाजपा नेता सह विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक लखी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement