बेरमो. गोमिया विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद तेनुघाट में प्रेस वार्ता में योगेंद्र महतो ने कहा कि वर्तमान विधायक माधवलाल सिंह ने पांच साल मंे सिर्फ शिलान्यास किया. अखबारों की सुर्खियों में रहे. गोमिया के अधिकतर गांव आज भी बिजलीविहीन है. पेयजल संकट लोग झेल रहे हैं. 10 हजार से अधिक लोग रोजगार की खातिर बाहर पलायन कर चुके हैं. गांवों में युवा खोजने में नहीं मिल रहे हैं. पूरे राज्य में सबसे ज्यादा पलायन गोमिया विस क्षेत्र से हुआ है. यहां एक भी सरकारी कॉलेज नहीं है. तकनीकी शिक्षा के अलावा सामान्य शिक्षा की व्यवस्था नहीं है. रोजगार सृजन की दिशा मंे कोई कार्य नहीं हुए. यहां उद्योगपति इसलिए उद्योग नहीं लगाना चाहते. एक अच्छा अस्पताल नहीं है. टीटीपीएस की बिजली बंगाल व तेनुघाट डैम का पानी बोकारो जाता है लेकिन गोमिया के लोग पानी-बिजली के लिए तरसते हैं. रजरप्पा मंदिर से दामोदर नदी पर पुल निर्माण आजतक शुरू नहीं हुआ. ललपनिया मंे सब स्टेशन निर्माण का शिलान्यास हुआ, लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ. चतरोचट्टी-कोनार सड़क नहीं बनी. योगेंद्र ने कहा : मेरा मुख्य चुनावी एजेंडा खेतों को पानी, सिंचाई की माकूल व्यवस्था, महुआटांड़, खैराचातर व चतरोचट्टी को प्रखंड तथा बेरमो को जिला बनाना है. पानी, बिजली, चिकित्सा, सड़क, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करना है.
BREAKING NEWS
गोमिया से 10 हजार से अधिक लोग किये पलायन : योगेंद्र
बेरमो. गोमिया विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद तेनुघाट में प्रेस वार्ता में योगेंद्र महतो ने कहा कि वर्तमान विधायक माधवलाल सिंह ने पांच साल मंे सिर्फ शिलान्यास किया. अखबारों की सुर्खियों में रहे. गोमिया के अधिकतर गांव आज भी बिजलीविहीन है. पेयजल संकट लोग झेल रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement