– ग्राहक कि स्थिति देख बैंक दे सकते है ब्याज-दर में छूट – राशि में छूट के साथ एकमुश्त राशि भुगतान की सुविधाप्रतिनिधि, बोकारोबैंक से कर्ज लेने के बाद यदि कोई ग्राहक कर्ज की कि स्त चुकाने में लगातार नाकाम हो रहा है तो उनके लिए भी बैंक के पास रास्ता मौजूद है. बैंक ग्राहकों की स्थिति देख बीच का रास्ता निकाल सकती है. यह जानकारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर-4 के शाखा प्रबंधक बीबी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि बैंक एनपीए (नन परफॉर्मिंग अकाउंट) पर ग्राहकों की सही स्थिति के परख के बाद कई छूट व सुविधाएं दे सकती है.क्या हो सकता है…ग्राहकों की पुन: वापसी हालात देखने के बाद देने वाली छूट क ा खाका तैयार किया जाता है. ग्राहक की स्थिति के अनुसार ब्याज-दर में कमी व कभी-कभी ब्याज-दर माफ भी किया जा सकता है. श्री सिंह ने बताया : समस्या बताने के बाद ग्राहकों से उनके अनुसार कर्ज अदायगी का अधिकतम व न्यूनतम समय पूछा जाता है. ग्राहकों के लिए विशेष हालत में लोन कि राशि में छूट व एकमुश्त कर्ज अदायगी की सुविधा भी दी जाती है.बैंक बतायेगा कितने दिनों में लोन को मिलेगी स्वीकृतिश्री सिंह ने बताया : आवेदन के साथ ही बैंक ग्राहकों को लोन स्वीकृति की अनुमानित दिन बतायेगी. सभी कागजात सही होने पर 15 दिनों के अंदर लोन पास हो सकता है. इससे ज्यादा दिन होने के बाद ग्राहक बैंक से संपर्क कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
कर्ज नहीं चुका पाने पर भी मदद को तैयार बैंक
– ग्राहक कि स्थिति देख बैंक दे सकते है ब्याज-दर में छूट – राशि में छूट के साथ एकमुश्त राशि भुगतान की सुविधाप्रतिनिधि, बोकारोबैंक से कर्ज लेने के बाद यदि कोई ग्राहक कर्ज की कि स्त चुकाने में लगातार नाकाम हो रहा है तो उनके लिए भी बैंक के पास रास्ता मौजूद है. बैंक ग्राहकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement