24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र की तर्ज पर झारखंड से होगा बाप-बेटे की सरकार का सफाया : पीएन सिंह

16 बोक 52 – संबोधित करते उमाकांत रजक प्रतिनिधि, च्ंादनकियारीचंदनकियारी के टाउन हॉल के समक्ष भाजपा, आजसू व लोजपा के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक रविवार को हुई. बैठक को संबोधित करते हुए धनबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद पीएन सिंह ने कहा कि चंदनकियारी से आजसू प्रत्याशी उमाकांत रजक की जीत निश्चित है. कहा : राज्य […]

16 बोक 52 – संबोधित करते उमाकांत रजक प्रतिनिधि, च्ंादनकियारीचंदनकियारी के टाउन हॉल के समक्ष भाजपा, आजसू व लोजपा के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक रविवार को हुई. बैठक को संबोधित करते हुए धनबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद पीएन सिंह ने कहा कि चंदनकियारी से आजसू प्रत्याशी उमाकांत रजक की जीत निश्चित है. कहा : राज्य को बाप-बेटे ने मिल कर दोनों हाथों से लूटा है, लेकिन अब केंद्र की तर्ज पर राज्य से भी बाप-बेटे का सफाया होगा और एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि राज्य के सपनों को साकार करने के लिए एनडीए का साथ जरूर दें. रजके ने कहा कि आगामी 25 नवंबर को ऐतिहासिक तरीके से वे नामांकन करवायेंगे. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अंबिका ख्वास, दिलीप चौबे, राजेंद्र महतो, अखिलेश महतो, अजीत महतो, सागरलाल माहथा, सागर सिंह चौधरी, खगेंद्र नाथ माहथा, आजसू जिलाध्यक्ष साधुशरण गोप, संदीप महतो, जयप्रकाश पांडेय, निमाईलाल माहथा, विश्वनाथ महतो, रसराज महतो, वशिष्ठ सिंह चौधरी, तपन सिंह चौधरी, आशुतोष माहथा, गियास अंसारी, राजेश भगत, हनीफ अंसारी, प्रकाश माहथा के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें