बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में जूनियर टेक्निशियन ट्रेनी (डायलिसिस) की बहाली निकली है. बहाली दो पदों पर होगी. आवेदन की अंतिम तिथि आठ जुलाई है. न्यूनतम योग्यता बीएससी वीथ डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी (डीडीटी) होनी चाहिए. शिक्षण संस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
आवेदक को किसी अस्पताल या नर्सिग होम का एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए. नियुक्ति छह अक्तूबर 2013 को होगी. जूनियर टेक्निशियन ट्रेनी (डायलिसिस) की बहाली के बारे में विस्तृत जानकारी http://sail.shine.com/jobs/140 पर प्राप्त की जा सकती है. आवेदन सिर्फ सेल के वेब साइट www.sail.co.in पर किया जा सकता है.