बोकारो : नगर के सेक्टर तीन इ, आवास संख्या 113 के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने का चेन छीन लिया. घटना शनिवार की शाम छह बजे के आस-पास की है.
सेक्टर चार जी आवास संख्या 1175 निवासी देवव्रती देवी अपने पुत्र राजेश कुमार सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर सेक्टर तीन इ के आवास संख्या 113 स्थित अपने दामाद अनिल कुमार सिंह के आवास गयी थी. माता को आवास के बाहर छोड़ कर राजेश अपनी पुत्री को कोचिंग छोड़ने चला गया. इसी दौरान घात लगाये बाइक सवार तीन बदमाशों में एक बदमाश पीछे से आया.
देवव्रती देवी का मुंह दबा कर 17 ग्राम सोना का चेन छीन कर बाइक पर सवार होकर भाग गया. घटना के दौरान दो अन्य बदमाश कुछ दूरी पर बाइक चालू कर खड़े थे. महिला ने हल्ला भी मचाया लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गये. घटना की सूचना स्थानीय बीएस सिटी थाना को दे दी गयी है.