बोकारो: यंग मेंस क्रिश्चिन एसोसिएशन मानवता की सेवा के प्रति कटिबद्ध है. वाइएमसीए अपने सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहा है. सुनामी हो या बिहार की बाढ़, सभी तरह की प्राकृतिक आपदाओं में सेवा के लिए संगठन बढ़-चढ़ कर भाग लेता है.
संगठन से जुड़े महिला, पुरुष, युवक, युवती मानवता की सेवा में तन, मन व धन से लगे हुए है. ये बातें वाइएमसीए के राष्ट्रीय महासचिव जॉन वर्गीस ने शुक्रवार को बोकारो में कही. श्री वर्गीस ने संगठन के क्रिया-कलाप पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला.
वाइएमसीए-इस्टर्न रिजन का तीन दिवसीय 35वां रिजनल कॉन्फ्रेंश नर्गिस ग्राम-तलगड़िया, चास में शुक्रवार से शुरू हुआ. संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री वर्गीस क्षेत्रीय सचिव जयदीप सरकार, वाइएमसीए बोकारो के अध्यक्ष विजयश्री सी एच मधई, अशोक मिश्र सहित अन्य आगत अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. स्वागत भाषण श्री मधई ने दिया. मुख्य अतिथि का परिचय श्री जयदीप ने कराया.