चार मंजिला इमारत की अपनी बालकॉनी से कथित तौर पर नीचे गिर जाने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गयी मलयालम अभिनेत्री स्वर्णा थॉमस की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है.
अस्पताल के सूत्रों ने आज बताया कि उसे गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है. वह बेहोश और वेंटिलेटर पर हैं.स्वर्णा बुधवार की रात को बालकॉनी से गिर गयी थी और वह न्यूरो आईसीयू में भर्ती हैं.
टेलीविजन चैनल के कुछ डांस रियलिटी शोज में हिस्सा लेने के कारण स्वर्णा चर्चा में आई थीं. फिल्म ‘बड्डी’ में वे नायिका भी हैं और इसकी शूटिंग अभी चल रही है. इस युवा अभिनेत्री ने ‘प्रणयाकधा’, ‘फ्लैट’ में काम किया है और उनके हाथ में दो अन्य तमिल फिल्में भी थीं. पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है.