आपने तो सुना ही होगा की करण जौहर और एखता कपूर की आने वाली फिल्म में इमरान हाशमी और करीना कपूर साथ नजर आने वाले हैं. अब खबर है कि फिल्म का टाइटस बदत्तमीज दिल रखा गया है.
अपनी हालिया फिल्म ये जवानी है दीवानी के सुपरहिट गीत बदत्तमीज दिल से प्ररित होकर फिल्म का नाम रखा गया है. जब गाने ने ही इतना धमाल मचाया था तो फिल्म कितना धमाल मचाएंगे. खैर,यह तो इमरान व करीना की कैमेस्ट्री देखने के बाद ही पता चलेगा. सूत्रों की मानें तो फिल्म रोमेंटिक होगी जिसकी शूटिंग दिल्ली,मुंबई में सितम्बर अक्टूबर तक शुरू की जा सकती है.